आपके पास में एक ब्लॉग है और उस ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं उसके लिए बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ने जा रहे हैं जहां पर हम WordPress Speed Optimization Plugin List 2022 के बारे में अवगत करवाएंगे |
वही SEO के नजरिए से भी किसी भी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है जितनी वेबसाइट जल्द ओपन होगी वह वेबसाइट उतनी ही अच्छी तरीके से गूगल और सभी दूसरे सर्च इंजन में रैंक हो पाएगी |
क्योंकि हर एक सर्च इंजन उसी वेबसाइट को ज्यादा रैंक करवाता है जो कि जल्दी से ओपन हो सके, और उसकी लोडिंग स्पीड भी काफी ज्यादा तेज होनी चाहिए इसलिए अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए अच्छी लोडिंग स्पीड काफी महत्वपूर्ण होती है |
यह इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि कोई भी आपकी वेबसाइट को ओपन करता है और ऐसे में अगर आपकी वेबसाइट ओपन होने में 5 सेकंड से अधिक का समय लगाता है तो ऐसे में कोई भी आपकी वेबसाइट को ओपन नहीं करता |
आपकी वेबसाइट कम से कम 5 सेकंड के भीतर ही ओपन हो जाने चाहिए तभी वह एक अच्छी लोडिंग स्पीड मानी जाती है अगर इससे ज्यादा समय लगता है तब आपको जोड़ अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने पर काम करने की जरूरत है |
वैसे हम यहां पर WordPress Speed Optimization Plugin List के बारे में बात कर रहे हैं जिससे कि काफी ज्यादा अच्छी तरीके से आप इन प्लगइन को उपयोग करके अपने वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं |
जहां पर हम इससे पहले कि WordPress Speed Optimization Plugin List के बारे में जानकारी देना शुरू करें वही हम यह भी बताना चाहते हैं कि और भी वर्डप्रेस की प्लगइन के बारे में जानना चाहते हैं तब हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं |
Best WordPress SEO Setting 2022 |
Best Free Keyword Research Tools in Hindi
WordPress Speed Optimization Plugin List
W3 TOTAL CACHE PLUGIN
यह वर्डप्रेस की सबसे ज्यादा लोकप्रिय CACHE PLUGIN है इस प्लगिंग के माध्यम से वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी इसके अलावा यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर किया जा सकता है |
वही इस PLUGIN में CONTENT DELIVERY NETWORK भी INTEGRATE क्या हुआ है जिससे की वेबसाइट और भी ज्यादा अच्छी तरीके से ओपन हो सकेगी फिर चाय आप इस वेबसाइट को किसी भी डिवाइस में ओपन क्यों ना करें |
इसमें और भी काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जहां पर यह सभी फाइल्स को GZIP COMPRESSION कर देता है जिससे कि जब भी इस वेबसाइट को कोई ओपन करता है तब उसके डिवाइस में काफी कम फाइलें ही पहुंच पाती है जिससे वेबसाइट काफी ज्यादा तेजी से ओपन होती है |
वही फाइल कम सेंड की जाती है जिससे डाटा का भी इस्तेमाल कम होता है और किसी भी डिवाइस के अंदर आसानी से वेबसाइट को ओपन करने में मदद मिलती है W3 TOTAL CACHE PLUGIN पूरी तरीके से मुक्त नहीं है |
जहां पर अगर आप इस प्लगइन के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके लिए इसका प्रीमियम वर्जन खरीदने की जरूरत होगी, लेकिन आप सिर्फ अपनी वेबसाइट की स्पीड को अच्छा करना चाहते हैं उसके लिए इसका फ्री वर्जन भी बहुत है |
WP SUPER CACHE PLUGIN
हमारी सूची में WP SUPER CACHE PLUGIN दूसरे नंबर पर है यह भी पूरी तरीके से काफी अच्छी CACHE PLUGIN है जिसका इस्तेमाल वर्डप्रेस पर काफी बड़ी संख्या में किया जाता है अब तक इस PLUGIN को कुल मिलाकर 2 लाख से भी अधिक वेबसाइट में इंस्टॉल किया गया है |
इस PLUGIN के अंदर काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिससे कुल मिलाकर आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कई गुना तक बेहतर तरीके से बना सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि इस प्लगइन के सभी फीचर्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना है |
वहीं अगर आपने किसी भी फ्यूचर का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है तब वह आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने की जोड़ी स्पीड को और ज्यादा कम करने का कार्य कर सकता है |
EWWW IMAGE OPTIMIZER
किसी भी वेबसाइट में इमेज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि कंटेंट को और बेहतर तरीके से समझाने के लिए इमेज काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लेकिन इमेज की वजह से वेबसाइट की लोडिंग स्पीड पर भी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है |
जहां पर अगर काफी ज्यादा इमेज का इस्तेमाल करते हैं तब कुल मिलाकर आपकी वेबसाइट लोडिंग स्पीड काफी कम हो जाती है जिसकी वजह से रैंकिंग पर भी फर्क पड़ना शुरू हो सकता है इसलिए EWWW IMAGE OPTIMIZER PLUGIN को इंस्टॉल करना चाहिए |
क्योंकि यह आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी इमेज को OPTIMIZE कर देता है जिससे उन इमेज को ओपन करने में ज्यादा समय नहीं लगता कुल मिलाकर इमेज की साइज को कम कर देता है जिससे कि सबसे आसान तरीके से लोडिंग हो सके |
सिर्फ इतना ही नहीं आप इस PLUGIN की SETTING को ओपन करके COMPRESSION IMAHE के LEVEL को भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि आप इमेज को कितनी कंप्रेस करना चाहते हैं जितना ज्यादा कंप्रेस करेंगे, उतना ही इमेज की साइज कम होगी लेकिन यहां पर यह भी ध्यान रखना है कि इमेज की साइज कम होने से उसकी क्वालिटी पर भी फर्क पड़ेगा |
Best WordPress SEO Setting 2022 |
Domain Authority Kaise Badhaye?
निष्कर्ष
यहां पर इस पोस्ट के माध्यम से WordPress Speed Optimization Plugin List के बारे में बताया है जहां पर कुल मिलाकर तीन प्लगइन के बारे में बात की है इनमें से किसी एक को अपने वेबसाइट में इंस्टॉल कर सकते हैं |
Good post. I learn something totally new and challenging on sites I stumbleupon everyday. It will always be helpful to read content from other writers and practice a little something from other websites.