Rank Math SEO Plugin Features In Hindi 2022 |

Rank Math SEO Plugin Features : अगर आपने अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से बनाया है ऐसे में हमारी यह पोस्ट काफी ज्यादा उपयोगी होने वाली है जहां पर हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ में SEO PLUGIN के बारे में बात करने वाले हैं |

हम यहां पर Rank Math SEO Plugin Features 2022 के बारे में बताएंगे, क्योंकि किसी भी वर्डप्रेस की वेबसाइट में SEO आप जब तक नहीं करते हैं उस वक्त तक कभी भी कोई भी  कंटेन रैंक नहीं होगा |

इसलिए आपको जो सबसे पहले RANK MATH SEO PLUGIN को अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल करने की जरूरत है वही हम इस पोस्ट में आपको RANK MATH PLUGIN के लगभग सभी FEATURES के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं |

इससे आप काफी आसानी से अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने में मदद मिलेगी क्योंकि किसी भी वेबसाइट को रैंक करवाना काफी ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना कभी भी कोई भी कंटेंट कुछ भी नहीं है |

वही RANK MATH SEO PLUGIN काफी ज्यादा पॉपुलर है फिर भी काफी ज्यादा है  लेकिन फिर भी काफी कम लोगों को ही इसकी जानकारी होती है इस वजह से हम यहां पर यह पोस्ट लिख रहे हैं |

हम इस PLUGIN की REVIEWS करने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से इस PLUGIN काफी आसानी से समझ में आ सकेगा, हम यहां पर नीचे के करते सभी फीचर के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं | 

लेकिन यहां पर Rank Math SEO Plugin Features के बारे में बताने से पहले हम यह जानकारी भी देना चाहेंगे, कि अगर इस प्रकार की और भी पोस्ट की जरूरत हो ऐसे में वेबसाइट पर उपलब्ध से पोस्ट को भी पढ़ सकते है | 

Best Free Keyword Research Tools in Hindi

High Quality Backlinks Kaise Banaye |

Rank Math SEO Plugin Features

User-Friendly Interface

RANK MATH काफी ज्यादा सरल और लोकप्रिय प्लगइन है क्योंकि इसका User-Friendly Interface होने की वजह से हर कोई आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है फिर चाहे पहले कभी भी इस प्रकार की प्लगइन का उपयोग नहीं किया हो | 

इसमें सभी प्रकार की फीचर्स को काफी ज्यादा सही तरीके से बताए गए, जिससे कि समझने में आसानी होती है कि कौन सी फीचर का इस्तेमाल कहां पर किया जा सकता है.

इसके अलावा कंटेंट को लिखने में भी काफी ज्यादा मददगार है जहां पर जो भी आप कंटेंट अपनी वेबसाइट पर लिखा है उसे हाईलाइट करने में प्लगइन का काफी ज्यादा अहम योगदान रहता है.

Google Webmaster Integration

किसी भी वेबसाइट के लिए गूगल वेबमास्टर टूल काफी ज्यादा उपयोगी है क्योंकि इससे ही गूगल में अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने में मदद मिलती है और गूगल को भी आपकी वेबसाइट पर कौन-कौन सा कंटेन है उसके बारे में जानने के लिए गूगल वेबमास्टर टूल्स की मदद लेनी होती है | 

जहां पर जब भी आप अपनी पहली बार वेबसाइट बनाते हैं वेबसाइट को GOOGLE WEBMASTER TOOL में ADD करने की जरूरत रहती है जिससे कि गूगल आपकी वेबसाइट के बारे में अच्छी तरीके से जान सके |

वही RANK MATH के माध्यम से आप काफी आसानी से अपनी वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर टूल में ऐड कर सकते हैं वहीं दूसरी गूगल की सर्विस के साथ में भी अपनी वेबसाइट को ऐड करने में काफी ज्यादा आसानी होगी |

Link Builder

किसी भी वेबसाइट को RANK होने के लिए Link Builder की जरूरत पड़ती है क्योंकि अगर आपने एक नई वेबसाइट बनाई है और उसे आप कुछ महीनों में रैंक करवाना चाहते हैं उसके लिए Link Builder करने की जरूरत होती है |

ऐसे में RANK MATH PLUGIN में इसका भी फीचर दिया गया है जिसके माध्यम से काफी आसानी से Link Builder को अपनी वेबसाइट पर कर सकते हैं |

एक बार अगर आप अपनी वेबसाइट पर Link Builder करना शुरू कर देते हैं तो उससे SEO BOOST मिलता है और उसी के साथ में आपके काफी सारे कंटेन एक साथ में गूगल पर रैंक हो सकते हैं |

Image SEO 

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए इमेज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है इसलिए IMAGE SEO करना भी काफी ज्यादा आवश्यक हो जाता है ऐसे में हर कोई अपने कंटेन में दो से तीन इमेज का इस्तेमाल करता है |

इमेज को भी गूगल और बाकी दूसरे सभी सर्च इंजन में RANK करवाने की जरूरत होती है जिससे कि आपकी वेबसाइट पर इमेज के माध्यम से भी ट्राफिक आ सके, ऐसे में RANK MATH PLUGIN में इसके लिए भी फीचर देखने को मिल जाएगा | 

WordPress Speed Optimization Plugin List |

Dusre Ka Whatsapp Message Kaise Padhe |

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट के माध्यम से Rank Math SEO Plugin Features 2022 के बारे में जानकारी प्रदान की है हमारी इस पोस्ट को अगर ध्यान से पूरा पढ़ लिया है ऐसे में अच्छी तरीके से जानकारी मिल गई होगी, कि RANK MATH PLUGIN कि सभी फीचर्स की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी |

Leave a Comment