High Quality Backlinks Kaise Banaye |

जब भी कोई सर्च इंजन किसी प्लीज और वेबसाइट को फ्रैंक करते समय यह जरूर देता है कि उस पर कितने ज्यादा बैकलिंक बने हुए हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए उसे रैंक किया जाता है इसलिए हम आपको High Quality Backlinks Kaise Banaye के बारे में बात करने वाले हैं |

जहां पर हम बताएंगे, कि कैसे अच्छे बैकलिंक बनाए जाते हैं क्या पूरी प्रक्रिया होने वाली है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से प्रदान करेंगे इसलिए हमारी यह पोस्ट ध्यान से अंतिम तक पढ़ी है | 

आज बहुत से लोग अपना ब्लॉग शुरू करते हैं और उस ब्लॉग पर काफी अच्छा कंटेंट डालने के बावजूद भी कभी भी वह रैंक नहीं हो पाता क्योंकि उसकी सबसे पहले इस तरीके से SEO को करने की जरूरत होती है |

वहीं अगर हम SEO की बात करें तो बैकलिंक काफी ज्यादा बड़ा RANKING FACTOR होता है अगर अपनी वेबसाइट के लिए कुछ अच्छे बैकलिंक बना दिया जाए, उसे वेबसाइट की रैंकिंग में काफी ज्यादा फर्क पड़ता है | 

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखने की जरूरत होती है कि हर एक बैकलिंक के माध्यम से रैंकिंग नहीं बढ़ती है कुछ अच्छे और हाई क्वालिटी बैकलिंक  की जरूरत होती है तभी वेबसाइट को रैंक करवाया जा सकता है | 

ऐसे में हम यहां पर उसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि कैसे बैकलिंक  को बनाना है और किस प्रकार के बैकलिंक को बनाने से बचने की जरूरत है जिससे की वेबसाइट रैंक होने की बजाय आप की रैंकिंग और ज्यादा कम हो सकती है | 

चलिए जहां पर हम High Quality Backlinks Kaise Banaye से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को देने से पहले यह भी बताना चाहते हैं कि हमने यहां पर ब्लॉग्गिंग से संबंधित जानकारी दी है | 

High Quality Backlinks Kaise Banaye

हम यहां पर इससे पहले कि High Quality Backlinks Kaise Banaye? और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारियों को देने से पहले यह भी बताना चाहते हैं कि Backlink Kya Hai? और उसकी जरूरत क्यों होती है |

क्योंकि जो लोग हाल ही में अपना ब्लॉग शुरू किया है उन्हें बिल्कुल भी SEO के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि बैकलिंक क्या होता है? और उसकी जरूरत क्यों है | 

यहां पर हम बताना चाहते हैं कि बैकलिंक एक प्रकार से दिया जाने वाला एक पेज से दूसरी वेबसाइट के किसी पेज लिंक किया जाता है उसे एक प्रकार से बैकलिंक  कहते हैं | 

इसके साथ ही बैकलिंक दो प्रकार के होते हैं जहां पर पहला NO FOLLOW BACKLINK इसका SEO के लिहाज से कोई भी महत्व नहीं है क्योंकि गूगल और सभी दूसरे सर्च इंजन इसे एक रैंकिंग फैक्टर नहीं मानते हैं |

लेकिन DO FOLLOW BACKLINK काफी ज्यादा जरूरी होता है और इससे वेबसाइट की SEO को काफी बेहतर बनाया जा सकता है गूगल भी इसी बैकलिंक के माध्यम से ही पेज और वेबसाइट को रैंक करता है | 

बैकलिंक को कैसे बनाये?

हम यहां पर बात करेंगे कि कैसे अच्छी तरीके से अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक  को बनाया जाता है जहां पर हम उन सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके विस्तार से बताएंगे | 

GUEST POST

आज के समय में बैकलिंक को को बनाने के लिए गेस्ट पोस्ट सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है जिसमें सिर्फ आपको एक पोस्ट लिखकर सबमिट करवाने की जरूरत होती है और एक भी पैसा खर्च की आसानी से आपको एक अच्छा बैकलिंक  मिल जाता है | 

लेकिन इसमें भी एक बात का ध्यान रखना है कि इंटरनेट पर उपलब्ध हर एक वेबसाइट गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट नहीं करती है इसलिए आपको पहले यह रिसर्च करनी है कि कौन सी वेबसाइट गेस्ट पोस्ट को एक्सेप्ट करती है | 

जब आपको यह पता चल जाए कि कौन कौन सी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट की जा सकती है उसके बाद में ओपन करना है और उनके गेस्ट पोस्ट के पेज पर जाकर यह देखना है कि उन्हें किस प्रकार की पोस्ट चाहिए | 

फिर आप उस प्रकार की पोस्ट लिखकर उनके दिए गए एड्रेस या फीमेल पर सेंड कर सकते हैं और अगर उन्हें आपकी भेजी गई गेस्ट पोस्ट काफी ज्यादा उपयोगी लगी ऐसे में वह अपनी वेबसाइट पर उसे पब्लिश करके बदले में आपको एक अच्छा सा हाई क्वालिटी बैकलिंक प्रदान करेंगे 

BUY BACKLINK

गेस्ट पोस्ट लिखने का इतना समय नहीं है ऐसे में पैसे खर्च करके भी अच्छी क्वालिटी की बैकलिंक को बनाया जा सकता है उसके लिए आपको FREELANCE की वेबसाइट पर जाने की जरूरत है और इस प्रकार की वेबसाइट इंटरनेट पर बहुत सी है |

जहां पर सबसे पहले FREELANCE की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है और वहां पर उसके बाद में बैकलिंक की सर्विस को काफी ज्यादा आसानी से खरीद सकते हैं जहां पर कम से कम आप को 5 डॉलर खर्च करने होंगे |

वहीं अगर आप एक साथ में अपनी वेबसाइट के लिए काफी ज्यादा बैकलिंक चाहते हैं उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करके भी काफी सारी बैकलिंक को प्राप्त किया जा सकता है | 

CREATE HIGH QUALITY CONTENT

आप अगर काफी अच्छा कंटेन लिख सकते हैं ऐसे में अपनी वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा और डिटेल में कंटेंट लिखने की जरूरत है इतना अच्छा कंटेन लिखना है कि दूसरी वेबसाइट के लोग आप के कंटेंट के साथ में बैकलिंक बनाना शुरू करें | 

इस तरीके के माध्यम से आपको कोई भी बैकलिंक को बनाने की जरूरत नहीं होती है सिर्फ एक अच्छा कंटेंट लिखना होता है जिससे कि लोग आपकी कंटेंट की वजह से बैकलिंक को बनाना शुरु कर दे | 

निष्कर्ष

चलिए जहां पर हमने अभी तक High Quality Backlinks Kaise Banaye के बारे में अवगत करवाया है फिर भी इस विषय के ऊपर जानकारियों की जरूरत हो ऐसे में कमेंट के जरिए भी हमें बता सकते हैं | 

4 thoughts on “High Quality Backlinks Kaise Banaye |”

Leave a Comment