आप अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे में हमारी यह पोस्ट काफी ज्यादा उपयोगी हो सकती है क्योंकि यहां पर हम Google Web Stories Kya Hai? और यह भी जानेंगे कि वेब स्टोरीज को कैसे बनाते हैं |
क्योंकि आज के समय में काफी ज्यादा लोग ऑर्गेनिक ट्राफिक को प्राप्त करने के लिए लव स्टोरी बनाना अपने ब्लॉग पर शुरू कर रहे हैं ऐसे में आप भी अपनी वेबसाइट पर बनाना शुरु कर सकते हैं और काफी अच्छा ट्राफिक भी प्राप्त कर पाएंगे |
गूगल की तरफ से वेब स्टोरी का फीचर 2017 में लांच किया गया था लेकिन पिछले 2 वर्षों में यह काफी ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है अधिकांश लोग वेब स्टोरी को देखना ज्यादा पसंद करते हैं |
आप काफी आसानी से हजारों का ट्राफिक स्टोरी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं और उसमें आपको ज्यादा काम भी करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि अभी वेब स्टोरी पर गूगल पर कंपटीशन काफी कम है ऐसे में रैंक होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है |
इस कारणवश आपको आज से ही वेब स्टोरी को बनाना शुरु कर देना चाहिए जिससे कि काफी ज्यादा अच्छे पैसे कमाने अपने ब्लॉग के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे, काफी ज्यादा लोगों को यह नहीं पता होता है कि वह वेब स्टोरी को किस प्रकार से बनाया जाता है |
जहां पर हम आपके इस विषय से संबंधित सारे सवालों के जवाब देंगे और बिल्कुल विस्तार से बताएंगे कि Google Web Stories Kya Hai? और इसके माध्यम से कैसे लाखों का ट्राफिक आसानी से प्राप्त किया जा सकता है |
लेकिन यहां पर हम इससे पहले कि Google Web Stories Kya Hai? और इस विषय से जुड़ी हुई जानकारियों को देना शुरू करें हम यह भी बताना चाहेंगे कि अगर आपको और भी इस प्रकार की पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट एक अच्छा विकल्प हो सकता है |
Rank Math SEO Plugin Features In Hindi 2022 |
Dusre Ka Whatsapp Message Kaise Padhe |
Google Web Stories Kya Hai?
Google Web Stories को गूगल के द्वारा लांच किया गया था इसे सबसे पहले 2017 में लांच किया गया था लेकिन शुरुआत में इसका इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा लोग वेब स्टोरी को देखना पसंद करते हैं |
यह एक प्रकार से Visual Storytelling Format में होती है जिसमें किसी भी प्रकार की इमेज, टैक्स और वीडियो का इस्तेमाल किया जा सकता है वहीं इसके काफी अच्छे फॉर्मेट भी उपलब्ध है जिससे कि आप अपनी मनपसंद वेब स्टोरी को काफी आसानी से बना सकते हैं |
जो भी आप वेब स्टोरी को बनाते हैं वह कैटेगरी और इंटरेस्ट के हिसाब से लोगों को दिखाई जाती है जहां पर वहां क्लिक करके उसे पूरे स्क्रीन में भी आसानी से देख सकते हैं जहां पर आप को 500 वर्ड के आसपास किसी विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी नहीं होता है |
इसमें आप निवेश के अलावा किसी भी प्रकार की इमेज से लेकर वीडियो और ऑडियो का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि जो भी आप वेब स्टोरी को बनाने में उपयोग कर रहे हैं उसमें कोई भी कॉपीराइट नहीं होना चाहिए |
वेब स्टोरी को कैसे बनाते हैं?
वेब स्टोरी को बनाना थोड़ा सा मुश्किल काम होता है क्योंकि अगर आपको अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिखते हैं तो वह से लिखने के लिए किसी भी प्रकार से सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है लेकिन वेब स्टोरी को इस प्रकार से नहीं बना सकते |
इसके लिए आपको गूगल की तरफ से दिया जाने वाला Google Web Storie Plugin को अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल करने की जरूरत होगी, खास करके अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बनी हुई है |
ऐसे में काफी आसानी से Plugin की मदद से Web Stories को बना सकते हैं जहां पर हम आपके साथ उन सभी Plugin के बारे में विस्तार से नीचे बताएंगे कि उनका इस्तेमाल कैसे करना है |
Google Make Web Stories Plugin
यह गूगल की तरफ से आधिकारिक तौर पर वर्डप्रेस के लिए Plugin को बनाया गया है जहां पर वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से काफी आसानी से इस Plugin को इंस्टॉल करके वेब स्टोरी को बनाया जा सकता है |
वही गूगल ने इस Plugin को पूरी तरीके से मुक्त रखा है इसलिए इसका इस्तेमाल करने के लिए और Web Stories को बनाने के लिए किसी प्रकार से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी, इस प्लगइन काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं जिससे कि जल्द से जल्द स्टोरी को बना सकते हैं |
Maker Web Stories
वही हमारी सूची में यह दूसरी Plugin हे गूगल की तरफ से नहीं बनाया गया है इसी थर्ड पार्टी कंपनी की तरफ से इसे बनाया गया है इसके माध्यम से भी काफी आसानी से स्टोरी स्कोर बनाया जा सकता है |
इसके अलग यह Plugin भी पूरी तरीके से मुक्त है और काफी आसानी से इसका इस्तेमाल करके चंद मिनटों में अच्छी सी स्टोरी को बना सकते हैं और इसमें काफी ऐसे फीचर दिए गए हैं जिससे काफी ज्यादा आसानी वेब स्टोरी को बनाने में होगी |
Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye?
High Quality Backlinks Kaise Banaye |
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से Google Web Stories Kya Hai? और कैसे वेब स्टोरी को बनाया जाता है इसकी संपूर्ण जानकारी बिल्कुल सरल शब्दों में देने की पूरी कोशिश की है फिर भी इस विषय पर उस पर कोई सवाल है तब हमें कमेंट में भी बता सकते है |
भाई मुझे आप यह बताए कि में webstoris को english में बनाता हूं। और दूसरी कंट्री को टारगेट भी करता हूं। Us country के। कीवर्ड भी उपयोग करता हूं।। फिर भी earning इंडिया की trh ho rahi hai।।aisa kyo mujhr please – 6396990868 is number par contact karke btaye ।।।। please bro।।
Strating me india se hi aayega kyoki blog job bnyae post jo likhe wah india ko target kiye the
Sir meri web stories pe traffic nahi araha
New website banae hey wo 15 din purani hai
bhai google web stories ke liye bhi hame domain+hosting leni hoti hai kya please batiye oor is sabhi process ko hum phone me kar sakte haikya