आप अपनी वेबसाइट को जल्दी रैंक करवाना चाहते हैं उसके लिए सिर्फ हाई क्वालिटी बैकलिंक्स और कीवर्ड रिसर्च पर निर्भर नहीं रहना है इसके अलावा डोमेन अथॉरिटी पर भी ध्यान देने की जरूरत है और यहां Domain Authority Kaise Badhaye? के बारे में हम बात करेंगे |
इस पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी देंगे कि Domain Authority Kaise Badhaye? और इसे बढ़ाने की कौन कौन से तरीके होते हैं किस प्रकार से सही तरीके से अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को जल्दी बढ़ाया जा सकता है |
जैसा कि हमने पहले कई बार बताया है कि वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए कही बातों का ध्यान रखना होता है और Domain Authority उन सभी में से एक है क्योंकि बिना SEO को किए कोई भी वेबसाइट रैंक नहीं करवाई जा सकती है |
इसलिए यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आपको अच्छी तरीके से पता होना चाहिए कि डोमेन अथॉरिटी क्या है? और डोमेन अथॉरिटी को कैसे बढ़ाएं? वैसे अगर हाल ही में आपने एक नई वेबसाइट बनाई है तब जरूर आपको डोमेन अथॉरिटी के बारे में इतना अच्छी तरीके से पता नहीं होगा |
ऐसे में जरूर हमारी इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए जिससे जान पाएंगे, कि डोमेन अथॉरिटी क्या होता है और इसे कैसे बढ़ा सकते हैं वहीं यह भी बात करेंगे, कि इससे हमारे वेबसाइट की SEO को बेहतर करने में कितनी मदद मिलेगी |
यहां पर हम से पहले की Domain Authority Kaise Badhaye? और इससे जुड़ी हुई कोई जानकारियां शुरू करें हमें भी बताना चाहते हैं कि इस प्रकार की और भी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं |
High Quality Backlinks Kaise Banaye |
Blogging Tips In Hindi 2022 | ब्लॉग्गिंग टिप्स
डोमेन अथॉरिटी क्या है?
इससे पहले कि हम बताना शुरू करें कि Domain Authority Kaise Badhaye? बहुत से लोगों को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि डोमेन अथॉरिटी क्या है और इतनी ज्यादा SEO के लिहाज से महत्वपूर्ण क्यों है |
इसे MOZ कंपनी के द्वारा विकसित किया गया था इसके माध्यम से अपनी साइट के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं जहां पर 1 से लेकर 100 के बीच में नंबर दिए जाते हैं और जितने ज्यादा अच्छे नंबर होते हैं आपकी वेबसाइट में ही ज्यादा बेहतर है |
डोमेन अथॉरिटी में जितने ज्यादा अच्छे नंबर होते हैं उस वेबसाइट को रैंक करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है इस प्रकार से आप की वेबसाइट का स्कोर होता है इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट उपलब्ध है उन सभी का स्कोर होता है |
इसके अलावा किसी भी वेबसाइट की डोमिन ऑटिस्टिक को बढ़ाने में काफी ज्यादा समय लगता है क्योंकि इसे रातों-रात नहीं बढ़ाया जा सकता है इसके लिए आपको काफी ज्यादा अपनी वेबसाइट पर लगातार काम करने की जरूरत होती है |
PUBLISH GOOD CONTENT
अगर आपने एक नई वेबसाइट शुरू की है ऐसे में उसकी डोमेन अथॉरिटी बिल्कुल भी नहीं होगी और जल्दी से उसकी डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए आपको काफी ज्यादा अच्छा कंटेंट लिखने की जरूरत होगी |
क्योंकि यह सबसे ज्यादा बेहतर तरीका है अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने का अगर अच्छा कंटेन लिखना शुरू करते हैं उससे आपकी वेबसाइट को काफी फायदा मिलेगा और सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि जल्दी से डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाया जा सकता है |
SEO
वही SEO को बेहतर तरीके से करना काफी आवश्यक है अगर अपनी वेबसाइट का ON PAGE SEO से लेकर ON PAGE SEO को बिल्कुल सही तरीके से करते हैं उससे काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा |
वैसे अपनी वेबसाइट का पूरी तरीके से SEO करने में काफी ज्यादा समय लगता है और अगर आप यह कर लेते हैं तो काफी ज्यादा अच्छी तरीके से अपनी वेबसाइट सभी सर्च इंजन में RANK करवाने में भी मदद मिलेगी और उसी के साथ डोमेन अथॉरिटी को बढ़ा सकेंगे |
INTERNAL LINKING
जब भी अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिखना शुरू करते हैं ऐसे में इंटरनल लिंकिंग भी करना काफी ज्यादा जरूरी है जिससे कि कंटेन को गूगल के द्वारा ढूंढने में ज्यादा आसानी होती है और इससे आपके सभी कंटेन गूगल इंडेक्स कर सकता है |
क्योंकि अक्सर देखा गया है कि गूगल आप के सभी कंटेन और पेज को सही तरीके से INDEX नहीं कर पाता है लेकिन अगर वही आप सही तरीके से इंटरनल लिंकिंग कर लेते हैं उसे काफी ज्यादा फायदा मिलता है और उससे पेज को ढूंढने में गूगल को आसानी होती है |
आप अगर खुद INTERNAL LINKING को नहीं करना चाहते हैं उसके लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आज काफी सारी PLUGIN उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं खास करके अगर अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से बनाया है |
ऐसे में PLUGIN के उपयोग करके काफी आसानी से और एक क्लिक के अंदर ही काफी सारी इंटरलिंकिंग एक साथ कर सकते हैं वहीं अगर आप PLUGIN का इस्तेमाल नहीं करते हैं ऐसे में काफी ज्यादा समय लग सकता है |
निष्कर्ष
हमने यहां पर Domain Authority Kaise Badhaye? के बारे में बताया है फिर भी इस विषय के ऊपर और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे में बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आप हमें नीचे कमेंट के जरिए भी अपने सवाल पूछ सकते हैं |