Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye?

जो भी ब्लॉगिंग करते हैं उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यही होता है कि ब्लॉग की स्पीड को बढ़ाया जाए, जहां पर हम बात करेंगे कि कैसे Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye? और उन सब तरीकों के बारे में एक-एक करके जानकारी देंगे | 

काफी ज्यादा लोग इंटरनेट पर कैरियर बनाने के लिए ब्लॉग्गिंग को करना शुरू करते हैं जिससे कि वह इसके माध्यम से कुछ पैसा कमाना शुरू कर सके और अगर आप अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने की जरूरत है | 

ऐसे में हम इस पोस्ट में आपको यह जानकारी देंगे, कि कैसे Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye? इसके अलावा यह भी बताएंगे, कि ब्लॉग की लोडिंग स्पीड SEO के लिए क्यों जरूरी है |

क्योंकि हर एक ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च इंजन में RANK करवाने के लिए SEO को करने की जरूरत होती है इसके बिना कोई भी वेबसाइट कभी भी रैंक नहीं कर सकती, यह भी एक काफी ज्यादा बढ़ा SEO RANKING FACTOR है |

गूगल और दूसरे सभी सर्च इंजन इसे काफी ज्यादा गंभीरता से लेते हैं क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट काफी तेजी से ऊपर नहीं होगी तो कोई भी आपकी वेबसाइट को ओपन नहीं करना चाहता है क्योंकि हर कोई अपने डिवाइस में वेबसाइट पर जल्दी ओपन करेगा |

यहां पर बताना चाहते हैं कि किसी भी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है यह किसी भी वेबसाइट को बना भी सकती है और किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को पूरी तरीके से बर्बाद भी कर सकती है | 

फिर चाहे आपकी वेबसाइट काफी पुरानी है और काफी अच्छा ट्रैफिक सर्च इंजन के माध्यम से मिल रहा है लेकिन अगर आपके पेज और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड सही तरीके से नहीं है और काफी समय से ओपन होता है ऐसे में आप की रैंकिंग कम हो सकती है | 

High Quality Backlinks Kaise Banaye |

Blogging Tips In Hindi 2022 | ब्लॉग्गिंग टिप्स

Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye?

HOSTING : अगर आपकी वेबसाइट लोडिंग स्पीड कहां से ज्यादा कम है और उसे बेहतर करना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले एक अच्छी HOSTING को खरीदने की जरूरत है और उस पर अपनी वेबसाइट को ट्रांसफर करना है |

क्योंकि सस्ती होस्टिंग में HDD का स्टोरेज मिलता है क्योंकि इतना ज्यादा फास्ट नहीं होता है इससे आपकी वेबसाइट पर काम चल सकता है लेकिन अगर आप काफी ज्यादा तेजी से लोडिंग स्पीड करना चाहते हैं वह इस होस्टिंग के माध्यम से संभव नहीं है | 

उसके लिए आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करते किसी अच्छी होस्टिंग कंपनी के माध्यम से होस्टिंग को खरीदने की जरूरत होगी जिससे कि आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी | 

अधिकांश जितने भी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड से संबंधित समस्या होती है उसका कारण होस्टिंग ही होती है क्योंकि यह सबसे ज्यादा मुख्य है होस्टिंग में ही  वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर रहता है | 

CACHE PLUGIN

किस वेबसाइट के अंदर काफी ज्यादा CACHE FILES बन जाती है जिनको अगर सही समय पर डिलीट नहीं किया जाता है तो वह स्टोर रहती है जिसकी वजह से वह पूरी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम कर सकती है | 

इसीलिए अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से बनाई गई है ऐसे में उसके लिए काफी अच्छी CACHE PLUGIN उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके काफी आसानी से सभी CACHE FILES को डिलीट किया जा सकता है |

वैसे भी वर्डप्रेस के लिए काफी सारी CACHE PLUGIN उपलब्ध है किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और सभी लगभग फ्री है किसी भी प्रकार से सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं होती |

UPDATE WORDPRESS VERSION

कई बार ऐसा होता है कि बहुत से लोग वर्डप्रेस प्लेटफार्म को अपडेट नहीं करते हैं जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि वर्डप्रेस हमेशा नए-नए अपडेट देता रहता है |

वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म को अगर आपको सही समय पर अपडेट करते हैं ऐसे में काफी ज्यादा फायदा मिलता है और कुल मिलाकर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है | 

क्योंकि वर्डप्रेस प्लेटफार्म में ऐसे बहुत से BUGS होते हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है और नए अपडेट आने से वह पूरी तरीके से सही हो जाते हैं क्योंकि अगर BUGS को सही नहीं किया जाए उसे वेबसाइट पर काफी ज्यादा नकारात्मक असर पड़ता है |

उससे पूरी वेबसाइट की SEO भी कम हो सकती है और उसके साथ-साथ लोडिंग स्पीड कम होती ही है इस वजह से एक बात हमेशा ध्यान रखना है कि वर्डप्रेस के अपडेट को सबसे पहले करने की जरूरत है जब भी कोई नया अपडेट आता है ऐसे में सबसे पहले उसे करना है |

DELETE COMMENT, TRASH POST

अगर आप की वेबसाइट पर काफी ज्यादा कमैंट्स पेंडिंग है या फिर कुछ ऐसी डिलीट पोस्ट अभी भी आपके वर्डप्रेस वेबसाइट में स्टोर की हुई है तो उन्हें पूरी तरीके से डिलीट कर देना है |

क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि बहुत से SPAM COMMENT होते हैं जो कि काफी ज्यादा वेबसाइट के अंदर स्टोर रहते हैं जिसकी वजह से वह कुल मिलाकर वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को पूरी तरीके से कम करने में अहम योगदान देते हैं | 

इस वजह से जिस की भी जरूरत ना है उसे तुरंत ही अपनी वेबसाइट से डिलीट करने की कोशिश करें जिससे की वेबसाइट को लोडिंग लेने में कोई समस्या ना हो और कुल मिलाकर उसकी स्पीड को बढ़ाया जा सके | 

निष्कर्ष 

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye? के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है जहां पर कुछ तरीकों के बारे में बताया है जिससे कि आप अपने ब्लॉक की लोडिंग स्पीड को बढ़ा पाएंगे | 

1 thought on “Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye?”

Leave a Comment