Best WordPress Backup Plugin 2022 |

Best WordPress Backup Plugin 2022 : आज के समय में अधिकांश लोग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बनाना ज्यादा बेहतर समझते हैं क्योंकि इसमें काफी ज्यादा बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं और वेबसाइट बनाना भी काफी आसान होता है इसीलिए आज हम एक और वर्डप्रेस से संबंधित एक और महत्वपूर्ण विषय के ऊपर जानकारी साझा करने वाले हैं |

जहां पर हम वर्डप्रेस की वेबसाइट का बैकअप किस प्रकार से ले सकते हैं इसकी जानकारी देने वाले हैं जहां पर Best WordPress Backup Plugin के बारे में एक-एक करके बिल्कुल विस्तार से जानकारी देंगे |

किसी भी वेबसाइट का बैकअप काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगर किसी वेबसाइट का बैकअप ना हो ऐसे में होस्टिंग में किसी प्रकार की दिक्कत आ जाए और पूरा वेबसाइट का डाटा डिलीट हो जाए, और बैकअप नहीं लिया हुआ हो तब काफी बड़ी समस्या हो सकती है | 

इसलिए जब भी वेबसाइट को बनाते हैं उस वक्त ही आपको उसका बैकअप लेना चाहिए और समय-समय पर लेते रहना चाहिए जिससे कि आपके पास में अपनी पूरी वेबसाइट का ब्रेकअप उपलब्ध हो 

इन सब बातों को ध्यान रखते हुए ही Best WordPress Backup Plugin के बारे में बता रहे हैं क्योंकि वर्डप्रेस में कोई भी फीचर को काफी आसानी से प्लगइन के माध्यम से ऐड किया जा सकता है इसीलिए Best WordPress Backup Plugin को साझा कर रहे हैं 

हम यहां पर जितने भी बैकअप प्लगइन के बारे में बात करने वाले हैं उनका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है और किसी भी प्रकार से बैकअप लेने में कोई भी समस्या नहीं आने वाली है क्योंकि इसमें हर एक फीचर को काफी बेहतर तरीके से दिया गया है | 

Dusre Ka Whatsapp Message Kaise Padhe |

Rank Math SEO Plugin Features In Hindi 2022 |

Best WordPress Backup Plugin

हम यहां पर एक एक करके सभी वर्डप्रेस की सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय बैकअप प्लगइन के बारे में बताने जा रहे हैं इसलिए हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़िए, जिससे कि आपको सभी प्लगइन के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी | 

वही हम जितने भी नीचे बैकअप प्लगइन के बारे में बता रहे हैं उनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का बैकअप लेने के लिए सभी प्रकार के अलग-अलग फीचर्स मिल जाएंगे, जिससे काफी आसानी से बैकअप लेने में मदद मिलेगी | 

UpdraftPlus Plugin

आप अगर इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए सबसे बेहतरीन प्लगइन कौन सी है ऐसे में UpdraftPlus Plugin का नाम सबसे पहले आएगा क्योंकि काफी ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ-साथ काफी उपयोगी भी है 

इस प्लगइन को लगभग 30 लाख से अधिक वर्डप्रेस की वेबसाइट में अब तक इंस्टॉल कर रखा है इससे आप जान सकते हैं कि यह कितनी ज्यादा लोकप्रिय है सिर्फ इस प्लगइन के माध्यम से बैकअप भी नहीं ले सकते इसके अलावा भी इसमें और भी काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं | 

वहीं इसके दो वर्जन उपलब्ध है जहां पर पहला मुफ्त है और किसी भी प्रकार से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होती है लेकिन उसमें आपको ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते है वही फ्री वर्जन के माध्यम से भी आसानी से बैकअप ले सकते हैं

इसके अलावा दूसरा वर्जन के लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत होगी और एक बार इसका सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो उसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाएंगे जिससे कि आप अपने बढ़ते के काफी कामों को एक साथ कर सकेंगे | 

Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye?

High Quality Backlinks Kaise Banaye |

BackupBuddy Plugin

BackupBuddy Plugin का उपयोग वर्डप्रेस की वेबसाइट में काफी लंबे वक्त से किया जा रहा है जहां पर सबसे पहले प्लगइन को 2010 में लांच किया गया था उसके बाद से ही BackupBuddy Plugin काफी ज्यादा बेहतरीन वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन है | 

इस प्लगइन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप काफी आसानी से अपने बैकअप को क्लाउड स्टोरेज में अपलोड कर सकते हैं और इसमें शुरुआत में आपको 1GB तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलता है |

जिससे कि आपको अपने बैकअप को कंप्यूटर में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है इसे आप बिल्कुल अच्छी तरीके से क्लाउड में स्टोर करके रख सकते हैं और जब भी उसकी जरुरत हो आप उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं | 

वही इसमें यह भी फीचर है कि बैकअप को शेड्यूल भी कर सकते हैं कि कब बैकअप लेना चाहते हैं और यह प्लगइन उसके हिसाब से अपने आप आपकी वेबसाइट का पूरा बैकअप लेने का काम कर लेगी | 

Jetpack Backups Plugin

यह पूरी तरीके से ऑटोमेटिक बैकअप प्लगइन है इसमें किसी भी प्रकार से आपको सेटिंग्स करने की जरूरत नहीं होती है सिर्फ इसे एक बार अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट में इंस्टॉल करने की जरूरत है | 

उसके बाद में इसमें कोई भी बदलाव नहीं करना है और इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए है उस के माध्यम से आसानी से आप अपने  वेबसाइट के बैकअप को शेड्यूल कर सकते हैं कि किस वक्त बैकअप लेना है | 

निष्कर्ष

यहां पर हमने Best WordPress Backup Plugin 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जहां पर कुल मिलाकर तीन  बैकअप प्लगइन के बारे में बताया है फिर भी इससे संबंधित जानकारियों के लिए कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैं |

Leave a Comment